छत्तीसगढ़न्यूज़

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: नामांकन प्रक्रिया शुरू, 11 फरवरी को मतदान

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। आज, 22 जनवरी से नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 28 जनवरी तक चलेगी। 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 31 जनवरी तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसी दिन चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

11 फरवरी को होगा मतदान, 15 फरवरी को नतीजे

नगरीय निकाय चुनाव एक ही चरण में संपन्न होंगे। इसके तहत 11 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। नगर निगमों के चुनाव ईवीएम के माध्यम से कराए जाएंगे, जबकि 15 फरवरी को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

173 पदों के लिए होगा चुनाव

राज्य में कुल 173 पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। इसमें 14 नगर निगमों में से 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए चुनाव होंगे। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, अंबिकापुर, चिरमिरी, धमतरी, राजनांदगांव, जगदलपुर और रायगढ़ नगर निगमों में चुनाव होंगे। इसके अलावा, 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न होंगे।

कुल मतदाता और मतदान केंद्रों की स्थिति

नगरीय निकाय चुनाव में कुल 44,74,269 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 22,00,525 पुरुष, 22,73,232 महिला और 512 अन्य मतदाता शामिल हैं। उपचुनाव के लिए 16,181 मतदाता पंजीकृत हैं।

राज्य में कुल 5,970 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 1,531 को संवेदनशील और 132 को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।

चुनाव से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button