
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के कलाकार ललित कुमार दुबे ने अपनी अनोखी कला के दम पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है। उन्हें लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा “Longest Typographic Painting of Ramayana” का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
इस अद्भुत कलाकृति में उन्होंने रामायण के महत्वपूर्ण प्रसंगों को सिर्फ शब्द “राम” का उपयोग करके उकेरा है। पेंटिंग में विभिन्न रंगों की पेन का प्रयोग किया गया है और इसकी लंबाई 10 मीटर तथा चौड़ाई 56 सेंटीमीटर (कुछ हिस्सों में 75 सेंटीमीटर) है। इस रिकॉर्ड की पुष्टि 3 दिसंबर 2021 को हुई थी, जबकि औपचारिक प्रमाणपत्र उन्हें 8 अक्टूबर 2025 को सौंपा गया।
प्रमाणपत्र पर लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इंटरनेशनल चेयरमैन डॉ. अविनाश डी. सकुंडे और यूरोपियन यूनियन हेड डॉ. इवान गासिना के हस्ताक्षर शामिल हैं।
ललित कुमार दुबे ने इस उपलब्धि को छत्तीसगढ़ और भारत की कला तथा संस्कृति को समर्पित करते हुए कहा, “राम के नाम में जो ऊर्जा और आस्था है, वही इस कला का मूल प्रेरणा स्रोत रही।”