
CM Sai Today Program : रायपुर : लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय लगातार अलग-अलग जिलों और राज्यों का दौरा कर रहें हैं। सीएम साय अलग-अलग जिलों में चुनावी संबोधित कर रहें है और जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहें हैं। इसी कड़ी में सीएम साय आज प्रदेश के तीन लोकसभा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय जनसभा को संबोधित करेंगे।
Also Read: CG News : प्रदेश में आज कांग्रेसी खाएंगे बोरे-बासी.. बैज ने की ये अपील..
इन क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे सीएम
CM Sai Today Program : मिली जानकारी के अनुसार, सीएम विष्णुदेव साय आज रायगढ़, सरगुजा, रायपुर लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम साय जशपुर जिले के चुंदापाठ में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम साय सरगुजा जिले के सीतापुर में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे और जनता से भाजपा के पक्ष में प्रचार करने की अपील करेंगे। दोनों जनसभाओं को संबोधित करने के बाद सीएम साय बलौदाबाजार जिले के सुहेला पहुंचेंगे और वहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे।