
रेती माफिया की सक्रियता से शासन को लाखो का चूना लग रहा है। बावजूद इसके खनिज विभाग द्वारा खासा कार्यवाही नजर नही आ रही है।
चारामा के ग्राम भिरौद में रेत माफियाओ द्वारा बगैर रायल्टी पीठपास के हाइवा में रेत तस्करी किया जा रहा है पर खनिज विभाग इसे अनदेखी करते नजर आ रही है। इससे शासन को लाखों का नुकसान होता नजर आ रहा है।