
निर्माण कार्यों की होगी नियमित मॉनिटरिंग, समय-समय पर प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे विभाग
लंबित भू-अर्जन प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से करने के निर्देश
रायगढ़, 5 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज कलेक्टर कक्ष में विभिन्न निर्माण एजेंसियों की बैठक लेकर विभागवार निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि विकास के लक्ष्य समय पर पूरे हो सकें। बैठक में कलेक्टर ने प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कार्यों की निविदा, भू-अर्जन, बजट स्वीकृति और प्रगति की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने 2024-25 और 2025-26 के बजट में स्वीकृत सड़क, पुल-पुलिया और भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को टेंडर पूर्ण हो चुके कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच), केलो प्रोजेक्ट और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग सहित अन्य निर्माण एजेंसियों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लंबित भू-अर्जन प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से किया जाए और जो प्रकरण राज्य शासन स्तर पर स्वीकृति हेतु भेजे जाने हैं, उन्हें तत्काल भेजा जाए। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों में स्वीकृत सड़कों की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने अप्रारंभ सड़कों को शीघ्र प्रारंभ करने और प्रगतिरत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही महतारी सदन सहित अन्य अप्रारंभ भवन निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने पर बल दिया।

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने रायगढ़ शहर के सौंदर्यीकरण, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित स्वीकृत कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने केलो प्रोजेक्ट के तहत वर्ष 2025-26 के बजट में प्रस्तावित शहरी विकास कार्यों के लिए राज्य शासन को बजट प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। सेतु विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिले के शहरी, मैदानी और वनांचल क्षेत्रों में पुल-पुलिया निर्माण की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने टिनमिनी-नवापाली मार्ग के मध्य बोरोनाला पुल, पुसौर-रेंगालपाली मार्ग में कसाईनाला पुल, रायमेर-ससकोबा मार्ग पर मांड नदी पुल, तेन्दुमुड़ी-बेहरामुड़ा मार्ग में कुरकुट नदी पुल, तुरेकेला-तिऊर मार्ग पर सपनई नाला पुल, तथा नरकालो-बायसी मार्ग पर मांड नदी पुल जैसे प्रमुख कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अंतर्गत महतारी सदन, सखी वन स्टॉप सेंटर, किशोर न्याय बोर्ड भवन परिसर में शौचालय निर्माण, राष्ट्रीय आयुष मिशन, समग्र शिक्षा, पीएमश्री एवं लोक शिक्षण मद के अंतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा की और प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना, डीएमएफ मद और पीएम जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत सड़कों की प्रगति की भी समीक्षा की। साथ ही 2025 में स्वीकृत सड़कों की निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में सम्मिलित 84 निर्माण कार्यों में से 81 कार्यों के प्राक्कलन भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 33 कार्यों को प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत मल्टी विलेज वाटर सप्लाई स्कीम, लैलूंगा आवर्धन जल प्रदाय योजना, तथा उच्च स्तरीय जलागार निर्माण कार्यों की स्थिति की जानकारी लेते हुए कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग उपसंभाग रायगढ़ के अंतर्गत चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि सभी एजेंसियां निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें, प्रगति प्रतिवेदन समय-समय पर प्रस्तुत करें और राज्य तथा केंद्र शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। इस अवसर अपर कलेक्टर श्री रवि राही सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।












