
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने निर्माण कार्य के दौरान एसडीओ और इंजीनियर को मौके पर रहने के निर्देश दिए
कंपोजिट बिल्डिंग के कार्य 30 अगस्त 2026 तक पूर्ण करें
सारंगढ़ में एसडीएम बिल्डिंग और नवीन तहसील के नींव और कालम का कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश
बिलाईगढ़ में एसडीएम बिल्डिंग और नवीन तहसील भूतल व छत की शटरिंग को मई 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 नवम्बर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने नेशनल हाईवे, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ संयुक्त बैठक लिया। बैठक में सड़क और भवन के निर्माण कार्यों में कलेक्टर डॉ कन्नौजे सख्त हुए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्माण कार्य के दौरान एसडीओ और इंजीनियर को मौके पर रहे।
कलेक्टर ने जिले के सभी सड़कों की स्थिति, उनके निर्माण, टेंडर आदि की जानकारी ली और बरसात के बाद रुके हुए कामों को आगामी दिनों में तीव्र गति से कार्य करने के लिए बिन्दुवार विस्तार से दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ सारंगढ़ में एसडीएम बिल्डिंग और नवीन तहसील के नींव, कालम का कार्य समय सीमा में करें। इसी प्रकार बिलाईगढ़ में एसडीएम बिल्डिंग और नवीन तहसील भूतल व छत निर्माण के शटरिंग को मई 2026 तक पूर्ण करें। इस अवसर पर सभी विभाग के जिला प्रमुख, एसडीओ आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से चल रहा एनएच का कार्य
कलेक्टर के समय सीमा बैठक में दिए निर्देश पर अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के सरायपाली सारंगढ़ रायगढ़ राजमार्ग और रायपुर सारंगढ़ व्हाया बलौदाबाजार मार्ग के कार्य प्रारंभ कर दिए हैं। इससे शीघ्र ही सड़क मरम्मत और निर्माण होने से सुविधा मिलेगी। हरदी बायपास से सारंगढ़ दानसरा मार्ग का कार्य भी चल रहा है।
दिसम्बर जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश
कलेक्टर डॉ संजय ने लोक निर्माण विभाग के मोहंदी सांकरा मार्ग 3 किमी, डीपापारा दादरपाली मार्ग 1.90 किमी को दिसंबर 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। पीएम ग्राम सड़क योजना के गिरसा से किसडा मार्ग को जनवरी 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
रायपुर कार्यालय से टेंडर प्रक्रिया में शामिल कार्य
लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यालय रायपुर से हसौद सरसीवा सरायपाली मार्ग, भिनोदा गगोरी मार्ग, सारंगढ़ बरमकेला सोहिला मार्ग का मरम्मत कार्य के प्रशासकीय और तकनीकी अनुमोदन कार्य प्रगति पर है।












