
Congress Candidate List: जारी हुई कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची, 34 सीटों पर नामों का ऐलान
Congress Candidate List : कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 34 उम्मीदवार घोषित किए। इस सूची में प्रमुख नाम सन्हे फुंस्टोक का है, जिन्हें मुख्यमंत्री पेमा खांडू के खिलाफ टिकट दिया गया है। अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ 19 अप्रैल को राज्य की सभी 60 विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा।
Also Read: CG News : पूर्व मंत्री के पुत्र व एसडीएम से ईडी ने की पूछताछ
कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, फुंस्टोक को मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। मुख्यमंत्री खांडू इसी सीट से विधायक हैं और एक बार फिर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश की बामेंग सीट से कुमार वली, चायांगताजो से कोम्पू डोलो, सेप्पा ईस्ट से तमे गयादी और ईटानगर से युमलाम आचुंग को उम्मीदवार घोषित किया है।
Congress Candidate List : साल 2019 के विधानसभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 41 पर जीत मिली थी। जनता दल (यूनाइटेड) को सात, नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) को पांच, कांग्रेस को चार, पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) को एक और निर्दलीय ने दो सीट जीती थीं। जद(यू) के सभी सात विधायक और पीपीए विधायक बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे।