Congress Candidates list PDF: सुबह होते ही कांग्रेस ने जारी की 40 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची, जानें पार्टी ने किस पर जताया भरोसा
कांग्रेस ने मिजोरम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। 40 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में कांग्रेस ने सोमवार सुबह 39 और देर शाम शेष एक उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है। शाम को जारी विज्ञप्ति में पार्टी ने लुंगलेई साउथ सीट सेमरियम एल. ह्रांगचल को प्रत्याशी बनाया है।
पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, ललसावता को आइजोल पश्चिम-3 विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। आइजोल पूर्व-1 से ललसंगलरा रातले, आइजोल पश्चिम-1 से आर. ललबियाकथांगा और पलाक से आईपी जूनियर को उम्मीदवार बनाया गया है।
मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान होगा तथा तीन दिसंबर को मतगणना होगी। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म होगा। पूर्वोत्तर के इस राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है।