
स्वच्छता कर्मचारियों को महापौर ने प्रदान किए सुरक्षा किट…
सभापति सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे उपस्थित
दिलीप कुमार वैष्णव @ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के स्वच्छता कर्मचारियों को उनके कार्य के दौरान उपयोग में आने वाले आवश्यक उपकरणों के सुरक्षा किट प्रदान किए। स्वच्छता कर्मचारियों की उनके बेहतर कार्यो के लिए सराहना की, उन्हें अपनी शुभकामनाएंॅ दी तथा कार्य संपादन के दौरान अनिवार्य रूप से इन सुरक्षा उपकरणों को पहनने का आग्रह किया।
यहांॅ उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा में कार्यरत स्वच्छता कर्मचारियों को समय-समय पर विभिन्न सामग्रियों से युक्त सुरक्षा किट प्रदान किए जाते हैं ताकि वे अपने कार्य संपादन के दौरान इन उपकरणों को धारण करें तथा सुरक्षित रूप से कार्य का संपादन कर सके। आज महापौर निवास कार्यालय में आयोजित एक सादे कार्यक्रम के दौरान महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती सपना चौहान, श्री संतोष राठौर, श्री प्रदीप जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी एवं सुनील वर्मा की उपस्थिति में स्वच्छता कर्मचारियों को हेलमेट, गम्बूट, जैकेट, मास्क, दस्ताने आदि से युक्त सुरक्षा किट प्रदान किए। इस मौके पर महापौर श्री प्रसाद व सभापति श्री सोनी ने स्वच्छता कर्मचारियां को अपनी शुभकामनाएंॅ दी तथा कार्य संपादन के दौरान इन आवश्यक उपकरणों का उपयोग करने का आग्रह किया। इस अवसर पर सफाई कार्य एजेंसियों के प्रतिनिधि श्री रामू पाण्डेय, राजीव जायसवाल, पुरूषोत्तम शर्मा, वरूण गोस्वामी, दीपेश सिंह, विजय यादव आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।