
हम सभी मिलकर नगर पंचायत को आदर्श नगर बनाएंगे- सोमदेव मिश्रा
रायगढ़/ घरघोड़ा में नगर पंचायत चुनाव का दौर जोर पकड़ चुका है। कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सोमदेव मिश्रा ने आज अपने सैकड़ो समर्थकों सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में 15 वार्डों के पार्षद उम्मीदवारों के साथ नामांकन दाखिल कर चुनावी बिगुल बजा दिया।
ब्लॉक अध्यक्ष शिव शर्मा के नेतृत्व में सोमदेव मिश्रा और उनके समर्थकों सहित सभी पार्षद प्रत्याशीयो ने माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में जुलूस निकाला। रैली के दौरान उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से आशीर्वाद लिया और फिर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। रैली में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पार्षद उम्मीदवार, और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। चुनावी अभियान की यह शुरुआत क्षेत्र की राजनीति में नई दिशा तय करती नजर आ रही है।
सोमदेव मिश्रा की प्राथमिकताएं और विकास का वादा…
सोमदेव मिश्रा ने कहा कि मेरा उद्देश्य नगर की सभी समस्याओं को समाधान करना और नागरिकों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करना है। मैं चाहता हूं कि हम सब मिलकर घरघोड़ा को एक आदर्श नगर पंचायत बनाएंगे, जहाँ हर व्यक्ति को बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, जल आपूर्ति और सफाई जैसे मुद्दों को अपनी प्राथमिकता बताते हुए क्षेत्र के विकास के नए आयाम स्थापित करने का वादा किया है। उनका कहना है कि वे जनता से सीधे संवाद कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे।
इस जनशक्ति प्रदर्शन नामांकन रैली में सैकड़ों समर्थको के साथ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सोमदेव मिश्रा, 15 पार्षद प्रत्याशीयों सहित इस मौके पर जिला महामंत्री विकास शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष शिव शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऋषि मित्तल, नागेंद्र ठाकुर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष उस्मान बेग, दीपक मित्तल, किरोड़ी तायल, संतोष अग्रवाल, पूनम मित्तल, राजन श्रीवास और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे। स्थानीय जनता की भारी उपस्थिति ने इस नामांकन को चुनावी ताकत का मजबूत संकेत दिया।