जेठू राम मनहर ने भरा निर्दलीय महापौर के लिए नामांकन

कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने के बाद किया बयान
नगर निगम के पहले महापौर, जेठू राम मनहर ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महापौर के लिए अपना नामांकन भरा। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।

जेठू राम मनहर का बयान
नामांकन भरने के बाद, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरे लिए यह एक नया कदम है, और मैं जनता के बीच जाकर अपनी नीतियों और कार्यों को साझा करूंगा। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मेरी कोशिश रहेगी कि शहर के विकास में अहम योगदान दूं और जनता के विश्वास पर खरा उतरूं।”

इस कदम को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा जोरों पर है, क्योंकि उनका कांग्रस से इस्तीफा और फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महापौर पद के लिए नामांकन, एक बड़ा राजनीतिक संकेत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button