
CG News : गर्भवती महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी…
बिलासपुर। CG News जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जरहाभाटा इंदु चौक के पास एक घर में गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थतियों में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
बता दे कि लाश मिलने की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से पति फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। वही महिला के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतिका की पहचान सत्या सिंह पति पीटर सिंह 21 वर्ष के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।