निगम कमिश्नर क्षत्रिय ने खड़े होकर तुड़वाया अवैध कब्जा, गंज में स्वच्छता व ट्रैफिक पर कड़ा संदेश

बड़पारा से लेकर गांधीगंज तक चला अतिक्रमण हटाने और साफ-सफाई का विशेष अभियान

सुबह 6:30 बजे से शुरू हुई निगम की त्वरित कार्रवाई

रायगढ़ नगर निगम के आयुक्त ब्रजेश सिंह क्षत्रिय ने सोमवार सुबह 6:30 बजे से एक बार फिर शहर में अवैध कब्जों के खिलाफ मोर्चा संभाला। बड़पारा और गंधरी पुल क्षेत्र में खड़े रहकर स्वयं अवैध कब्जा हटवाया गया। साथ ही परिसर की गंदगी हटवाकर साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी किए।


व्यापारियों से की सीधी बात, कचरा फेंकने पर जताई नाराज़गी

गांधीगंज क्षेत्र में कमिश्नर ने व्यापारियों से चर्चा की और कचरा खुले में फेंकने से परहेज़ करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कचरा सीधे निगम के वाहनों या स्वच्छता दीदियों को ही दें। अवैध रूप से लगे ठेला-टपरी हटवाए गए और अतिक्रमण निवारण दस्ता को निर्देश दिए गए कि भविष्य में ऐसे निर्माणों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।


बड़े नालों की सफाई और जलभराव से निपटने की तैयारी

कमिश्नर क्षत्रिय ने रविवार को ही रामनिवास टॉकीज से लेकर बड़पारा अंडरब्रिज तक नालों की सफाई का निरीक्षण किया था। इसी क्रम में सोमवार को शराब भट्टी के पास अवैध रूप से बने चखना सेंटर को जेसीबी से तुड़वाया गया और अन्य कई ठेले जब्त किए गए।


आरपीएफ बैरक क्षेत्र में डेंगू रोकथाम के निर्देश

आरपीएफ बैरक परिसर में पड़े कंडम वाहन और कबाड़ में जमा पानी से डेंगू फैलाव की आशंका को देखते हुए वाहनों को हटाने और नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए गए। अंडरब्रिज के पास नाले को खुदवाकर चौड़ा किया गया और जमा मलबा हटवाया गया।


गांधीगंज में मुनादी कराई गई, ट्रैफिक पर सख्ती

गांधीगंज क्षेत्र में अव्यवस्थित खड़े वाहनों और अतिक्रमण की शिकायतों पर ट्रैफिक पुलिस की मोबाइल टीम ने मुनादी कराते हुए चालानी कार्रवाई की चेतावनी दी। लंबे समय से खड़े वाहनों को हटाने, अवैध पार्किंग पर जुर्माना लगाने और वाहनों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया।


संजय कंपलेक्स ओवरब्रिज क्षेत्र से कब्जा हटाकर सामान जब्त

संजय मार्केट मार्ग पर ओवरब्रिज के नीचे लगे ठेला-टपरी और दुकानें हटाई गईं। कई बार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण जारी था, जिसपर आज कार्रवाई करते हुए तख्ती, ठेला व अन्य सामान जब्त किया गया। मुनादी कराकर दोबारा अतिक्रमण पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।


कमिश्नर की अपील – शहर को स्वच्छ रखने में दें सहयोग

कमिश्नर क्षत्रिय ने व्यवसायियों से अपील की कि नगर निगम के सफाई अभियान में सहयोग करें, कचरा इधर-उधर न फेंके और वाहनों को व्यवस्थित रूप से पार्क करें। उन्होंने गांधीगंज परिसर में जलभराव से बचाव के लिए गड्ढे भरवाने व वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश भी इंजीनियरिंग टीम को दिए।


अधिकारियों की उपस्थिति में चला संयुक्त अभियान

आज की कार्रवाई के दौरान उपायुक्त सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, सहायक अभियंता अशोक सिंह, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी शिव यादव, अतिक्रमण निवारण टीम के प्रदीप तिवारी, सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी सहित निगम की पूरी टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button