बिना सहमति पीआईसी सदस्य बनाए जाने पर पार्षद ने दिया इस्तीफा

घरघोड़ा।  नगर पंचायत घरघोड़ा में वार्ड क्रमांक 08 से निर्वाचित पार्षद राजकुमारी डनसेना ने प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है।

राजकुमारी डनसेना ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखे पत्र में उल्लेख किया कि उन्हें नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा जारी पत्र क्रमांक 01 दिनांक 13-03-2025 तथा कार्यालय पत्र क्रमांक 2478 दिनांक 13-03-2025 के तहत बिना उनकी सहमति के पीआईसी सदस्य नियुक्त कर दिया गया।

इस पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने उक्त पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि बिना पूर्व सहमति लिए उन्हें इस पद पर नियुक्त करना अनुचित है, इसलिए वे इस पद पर कार्य नहीं करेंगी। इस घटनाक्रम के बाद नगर पंचायत प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। अब देखना होगा कि नगर पंचायत इस मामले में क्या रुख अपनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button