
उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा सात मार्च को, प्रवेश पत्र जारी
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा | आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा सात मार्च को आयोजित किया जाएगा। लिखित परीक्षा का आयोजन एकलव्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरीकला में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक किया जाएगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने बताया कि उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए पात्र आवेदन पत्रों की संख्या 52 है। चयन परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। पात्र विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं।