स्नातक पाठयक्रम में प्रवेश के लिए होने वाले इस एंट्रेंस एग्जाम का स्टूडेंट्स बड़ी बेसब्री से प्रतिक्षा कर रहे थे। बहुत से स्टूडेंट्स कंफ्यूज हैं कि सीयूईटी देने से उनका विश्वविद्यालय में सीट पक्का हो गया है, लेकिन बता दें कि यह सिर्फ स्टूडेंट का स्कोर है। अब प्रवेश के लिए अलग से विश्वविद्यालय में आवेदन करना होगा। सीयूईटी यूजी का कोई केंद्रीय काउंसलिंग प्रोसेस नहीं है
बिलासपुर। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को (सीयूईटी-यूजी) 2024 कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट का परिणाम घोषित कर दिया। अब गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश का सपना साकार होगा। शिक्षण सत्र 2024-25 में स्नातक के 2159 सीटों पर युवा दाखिला ले सकेंगे।एनटीए के मुताबिक यदि किसी विद्यार्थी को सीयूईटी यूजी के परीक्षा परिणाम को लेकर कोई शिकायत है तो 29 जुलाई की शाम तक दर्ज करा सकता है।
स्नातक पाठयक्रम में प्रवेश के लिए होने वाले इस एंट्रेंस एग्जाम का स्टूडेंट्स बड़ी बेसब्री से प्रतिक्षा कर रहे थे। बहुत से स्टूडेंट्स कंफ्यूज हैं कि सीयूईटी देने से उनका विश्वविद्यालय में सीट पक्का हो गया है, लेकिन बता दें कि यह सिर्फ स्टूडेंट का स्कोर है। अब प्रवेश के लिए अलग से विश्वविद्यालय में आवेदन करना होगा। सीयूईटी यूजी का कोई केंद्रीय काउंसलिंग प्रोसेस नहीं है, जिसमें प्रवेश लेना चाहते हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय के प्रवेश क्राइटेरिया, रैंक मेरिट लिस्ट, मेडिकल फिटनेस, डाक्यूमेंड वेरिफिकेशन के बाद ही दाखिला होगा।
अब आगे ऐसे होगी प्रवेश की प्रक्रिया
कट-आफ या मेरिट लिस्ट जारी: विश्वविद्यालय अपने यूजी पाठयक्रम में प्रवेश के लिए कट-आफ या मेरिट लिस्ट जारी करेंगे।
आवेदन आमंत्रण: छात्र-आत्राओं को विश्वविद्यालयों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने पसंदीदा विभागों के लिए आवेदन करना होगा।
शार्टलिस्टिंग: आवेदन करने के बाद, विश्वविद्यालय शार्टलिस्ट किए गए विद्यार्थियों के लिए कट-आफ और मेरिट सूची जारी करेंगे।
डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन: चयनित उम्मीदवारों को अपने डाक्यूमेंट्स की जांच करवानी होगी। वेरिफिकेशन के बाद, फीस जमा करनी होगी।
सूचना पर नजर: विश्वविद्यालय अपने अधिकृत वेबसाइट पर जल्द ही सूचना जारी करेंगे। विद्यार्थियों को चाहिए कि इस पर लगातार नजर रखें।
सीयू में सीटों पर विवरण
यूजी कुल सीट- 2159
विभाग-29
सर्वाधिक सीट
बीकाम आनर्स- 240
बीबीए-150
बीए एलएलबी-120
बीकाम एलएलबी-120