
गांव में पाजिटिव आए मरीजों को नदी तालाब में स्नान नहीं करने के लिए कहा गया, सरपंचों को पाजिटिव आए मरीजों के घर में लाल घेरा करके क्वारेटाइन की दिनांक लिखने के निर्देश दिए,कनटेनमेन जोन को छोड़कर बाकी जगह मनरेगा के कार्य संचालित होगे,मितानीन के माध्यम से पाजिटिव आए मरीजों उनके परिवार के सदस्य और संभावित लक्षण वाले मरीजों को कोरोना दवाई किट का वितरण करने के निर्देश, होम आइसोलेशन वाले मरीज घर के बाहर घूमते पाए जाने पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया
जशपुरनगर 11 मई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज वर्चुअल माध्यम से सभी विकास के सरपंच सचिव की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए अपने अपने ग्राम पंचायत में मापदंड का पालन गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। वर्चुअल से जिला पंचायत सीईओ श्री के एस मंडावी, सभी एसडीएम , जनपद सीईओ भी सीधे जुड़े थे । कलेक्टर ने एक एक करके जिन गांवों में कोरोना के मरीजों की संख्या ज्यादा आ रहा है उनसे बात करने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सरपंचों से कहा कि आपके गांव में कोई व्यक्ति पाजिटिव आया है तो उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती करें । साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज नदी, तालाब सार्वजनिक जगहों पर स्नान न करे इसका विशेष ध्यान रखें और उनके घरों के बाहर लाल घेरा से चिन्हांकित अनिवार्य रूप से करें ।साथ ही कवारेटाइन की अवधि का भी स्पष्ट उल्लेख करने के निर्देश दिए हैं। ताकि गांव का कोई व्यक्ति उनके संपर्क में ना आ सके और ज्यादा संक्रमण न फैल सके । गांव के मितानिन के पास कोरोना दवाई किट की प्रर्याप्त सुविधा रहे और उनके माध्यम से पाजिटिव मरीज और उनके परिवार के सदस्यों को भी दवाई वितरण करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने बाहर से आने वालों का कॉरोटिन सेंटर में जांच करवा कर जिनका पाजिटिव रिपोर्ट आ रहा है उनको कोविड केयर सेंटर और जिनका नेगेटिव आ रहा है उनको कवारेनटाइन सेंटर में रखने के निर्देश दिए हैं। और बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी प्रशासन को भी देने के लिए कहा गया है। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे ग्राम पंचायत जहां कनटेनमेन जोन बनाया गया है वहां मनरेगा के कार्य संचालित नहीं होगे । बाकी जगह मनरेगा के कार्य सुचारू रूप से संचालित होगे । साथ ही सरपंच को अवगत कराते हुए कहा गया है आपके गांव के सब्जी भाजी दूध फल विक्रेता फ्रंट लाइन वर्कर में शामिल होंगे गांव के कब्रिस्तान और मुक्तिधाम में कार्य करने वाले लोगों को भी फ्रंट लाइन वर्कर माना गया है कलेक्टर ने सचिव को इनका टिकाकरण के लिए प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अपने गांव के उचित मूल्य दुकान में लोगों की भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरेकैटिग लगाने के निर्देश दिए हैं और दुकान के सामने गोला करने के लिए कहा गया है। कलेक्टर सरपंचों से होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखने , ऑक्सिमिटर रखने के निर्देश दिए हैं।




