
शुरू होने जा रहा है रायपुर में क्रिकेट का महासंग्राम Friends Cricket Club (FCC) द्वारा आयोजित Battle of Champion Season 2 यह प्रतियोगिता 8th Mar से 13th Mar 2022 तक Sports Adda, Dumartarai, Raipur में खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता की खासियत यह है कि यह Chhattisgarh की सबसे बड़ी Box Cricket League प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के भिन् भिन् राज्यों से Teams भाग ले रही हैं।