लोकसंगीत एवं पर्यावरण सरंक्षण में उत्कृष्ट योगदान हेतु मुम्बई में एम एल ए अशोक राव माने एवं बॉलीवुड एक्टर अर्जुन यादव के हाथों मिला सम्मान
इंटरनेशनल अवार्ड के मंच पर दीपक ने सुनाया छतीसगढ़ी लोकगीत – नंदा जाही का रे -कई देश के प्रतिनिधियो ने किया प्रशंसा
रायगढ़ : रायगढ़ जिले से लोकसंगीत हेतु लोकगायक दीपक आचार्य को लाइफ टाइम अचीवमेंट इंटरनेशनल अवार्ड तथा शक्ति जिले से पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिये रामनंदन यादव को स्वामी विवेकानंद आइकॉन इंटरनेशनल अवार्ड मुम्बई के वोव्स ब्लेंकट हाल कोहिनूर होटल में एम एल ए अशोक राव माने एवं बॉलीवुड एक्टर अर्जुन यादव के हाथों मिला,अभिनेता अर्जुन यादव फ़िल्म ,सीरियल,डाक्यूमेंट्री आदि में श्रीराम का किरदार निभाते हैं उनकी आगामी डाक्यूमेंट्री फ़िल्म “जहां जहां पड़े राम के चरण” में पुनः उन्हे श्रीराम का किरदार दिया गया है
समता साहित्य अकादमी भारत द्वारा
इंटरनेशनल समता परिषद 2024 मुम्बई में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न क्षेत्र
अंतर्गत साहित्य,पत्रकारिता, सांस्कृतिक, गायन, कलाकार, खेल, फोटोग्राफर, कृषि, शिक्षक, लेखक और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले ब्यक्तियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिया गया,सम्माननीय मुख्य अतिथि अशोकराव माने (विधायक, हटकनंगले, कोल्हापुर),सेलिब्रिटी गेस्ट ऑफ ऑनर अर्जुन यादव (हिन्दी फ़िल्म अभिनेता, मुंबई)
एवं विशिष्ट अतिथियो में स्नेहा देशपांडे (सामाजिक कार्यकर्ता, मुंबई),डॉ संदेश शिरसाथ (बाल कल्याण समिति, मुंबई के सदस्य) मजिस्ट्रेट की बेंच, सरकार. मह का. डॉ नितिन एस तायडे (अपराध शाखा मुंबई) अभिनेता एवं मॉडल, मारिया क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष) एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.एस. टांडेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष, समता साहित्य अकादमी भारत एवं डी. एस. नारकर महाराष्ट्र, डॉ. ए.एस. विजय कुलदीपके महाराष्ट्र, रोहित तांडेकर महाराष्ट्र, डॉ. ए.एस. हेमचन्द्र आसाम,रमज़ान मंसूरी गुजरात,जी.आर. बंजारे छतीसगढ़, शशि कुमार कर्नाटक, बालकृष्ण कांबले महाराष्ट्र,पूनम कुमारी बिहार शामिल हुए।
समता साहित्य अकादमी भारत द्वारा इंटरनेशनल समता परिषद 2024 मुम्बई में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न क्षेत्र अंतर्गत साहित्य,पत्रकारिता, सांस्कृतिक, गायन, कलाकार, खेल, फोटोग्राफर, कृषि, शिक्षक, लेखक और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार चयन समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय समता पुरस्कार के लिए रायगढ़ जिला छतीसगढ़ से दीपक आचार्य और शक्ति जिला छतीसगढ़ से रामनंदन यादव को चयन किया गया , शनिवार दिनांक 21/12/2024 को मुंबई में माननीय मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रतिष्ठित पुरस्कार इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किय गया।
डॉ डी.एस. टांडेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष समता साहित्य अकादमी ने बताया कि हमारी अकादमी द्वारा उत्कृष्ठ योगदान वाले ब्यक्तियों को प्रतिवर्ष इंटरनेशनल लेबल पर अवार्ड दिया जाता है कार्यक्रम स्थल इस बार मुम्बई है इंडोनेशिया,नेपाल दुबई आदि देशो में भी सम्मेलन तथा सम्मान समारोह रखा जाता है, इस बार लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड,मिलेनियम एक्सीलेंस अवार्ड,स्वामी विवेकानंद यूथ आइकॉनिक अवार्ड डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रतिष्ठित पुरस्कार, एशियन डायमंड आइकॉनिक अवार्ड,भगवान बुद्ध स्वर्ण पुरस्कार. ग्लोबल अचीवर अवार्ड,मदर टेरेसा आइकॉनिक अवार्ड आदि से सम्मानित किया गया, इंटरनेशनल अवार्ड के मंच पर दीपक आचार्य ने छतीसगढ़ी लोकगीत – नंदा जाही का रे – सुनाया तो अनुष्का ने लावणी नृत्य में धमाल मचाया कई देश के प्रतिनिधियो ने प्रशंसा उनके कला प्रदर्शन पर प्रशंसा किया।
*लोकगायक दीपक आचार्य ने बताया कि कला संगीत का सफर बचपन से शुरू हुआ और आज तक मुझे मेरे परिवार वालो ने बहुत सपोर्ट किया ,साथ ही गुरुजन और मित्रो का भी बहुत सहयोग मिला,मुझे छतीसगढ़ राज्य के तत्कालीन राज्यपाल महामहिम श्री विश्वभूषण हरिचंदन जी के करकमलो से राजभवन में उत्कल दिवस पर लोकगायन हेतु सम्मानित किया गया वही अंतर्राष्ट्रीय आयोजन चक्रधर समारोह 2023 में लोकसंगीत कार्यक्रम प्रस्तुति पर सम्मानित,भगवान बुद्ध फेलोशिप नेशनल अवार्ड द्वारा भा.द.सा.अ.2016,सांस्कृतिक दूत अवार्ड द्वारा भारतीय दलित साहित्य अकादमी 2016,अंतर्राष्ट्रीय आयोजन चक्रधर समारोह 2019 में लोकसंगीत कार्यक्रम प्रस्तुति पर सम्मानित,गायन – हिंदी,ओड़िया छतीसगढ़ी आडियो वीडियो एल्बम चाँद जैसे गोरी,माई के अंगना ,माता आये तोर द्वार,तपस्वी श्री सत्यनारायण बाबा,कलयुग के भगवान ,हरियाली रथ,वनदेवी,सत्यनारायण बाबाजी के जीवन गाथा गाने वाले प्रथम गायक,स्तंभ पुरस्कार’ पर्यावरण संरक्षण के प्रचार प्रसार हेतु वन विभाग रायगढ़ द्वारा 2008 में मिला,गायन,अभिनय,नृत्य,मिमिक्री हेतु विभिन्न मंचों द्वारा सम्मानित, सत्यनारायण बाबा जी के नाम से प्रथम वेबसाइट (www.satynarayanbaba.com) बनाये,आगामी हिंदी फिल्म (हलधर बने बाबा सत्यनारायण) में बाबाजी के चाचा का अभिनय,राज्योत्सव 2021 में लोकगायन और समूह द्वारा नृत्य,, केलो संरक्षण अभियान के तहत “केलोआरती गायन” विगत 5 वर्षों से, विशेष दक्षता–गायन-लेखन और कंपोज़िंग, लोकगायन (आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम रायगढ़),प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ अवार्ड से सम्मानित ,धमतरी में,अंतर्राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में सम्मानित (हनुमान चालीसा पाठ -गोल्डन बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकार्ड,नेत्रदान देहदान जागरूकता गीत हेतु देवकी रामधारी फाउंडेशन सम्मान 2023 ( नेत्रदान देहदान आयोजन गोल्डन बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकार्ड), फ़िल्म प्रेमयुद्ध में इंस्पेक्टर का अभिनय,
फ़िल्म जवानी ज़िंदाबाद में प्रोफेसर का अभिनय के साथ बालीवुड एक्टर अक्षय कुमार के फ़िल्म सरफिरा में रिपोर्टर का अभिनय किया।
अत्यंत हर्षित हूँ मुझे लाइफ टाइम अचीवमेंट इंटरनेशनल अवार्ड बॉलीवुड एक्टर अर्जुन यादव के हाथों मिला, वे अभिनेता के साथ बहुत सरल और अच्छे इंसान हैं साथ ही फ़िल्म ,सीरियल,डाक्यूमेंट्री आदि में श्रीराम का किरदार निभाते हैं उनकी आगामी डाक्यूमेंट्री फ़िल्म “जहां जहां पड़े राम के चरण” में भी उन्होंने श्री राम का किरदार निभाया है।
स्वामी विवेकानंद आइकॉन इंटरनेशनल अवार्ड से नवाजे गए शक्ति जिला के रामनंदन यादव ने बताया कि वे सारागांव निवासी, जिला -शक्ति के है, वर्तमान में वह दीनदयाल कॉलोनी टीवी टावर में रहते हैं और रायगढ़ जिला एवं प्रदेश में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का कार्य अनवरत कर रहे है
जिसके लिये उन्हें इंटरनेशनल अवार्ड मुंबई में दिया गया, इसके पहले राज्य स्तरीय अवार्ड धमतरी में दिया गया और नेशनल अवार्ड दिल्ली में दिया गया हैl रामनंदन यादव रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के वृक्षारोपण के कार्य को पूरे रायगढ़ जिले में करवाते है,जिसमें लोगों को जागरूक हेतु निशुल्क 8 से 10 फीट का पेड़ देते हैं, और ये उस टीम के प्रमुख है, इन्होंने सम्पूर्ण जिले में गांव -गांव, वार्ड -वार्ड जाकर चाहे वह अस्पताल संस्था हो, मंदिर प्रांगण हो, सार्वजनिक जगह हो, स्कूल का प्रांगण हो, रोड के किनारे हो, मुक्तिधाम हो या कोई प्राइवेट संस्था हो निशुल्क पेड़ उपलब्ध करवा कर लगवाते भी हैं और उनके संरक्षण के लिए वैज्ञानिक तरीका भी बताते हैंl इनके इस सामजिक कार्य को देखते हुए, समता साहित्य अकादमी द्वारा इंटरनेशनल अवार्ड मुंबई में दिया गया है l ज्ञात हो की रामदास द्रोपदी फाउंडेशन का कार्य पूरे प्रदेश में चलता है, उसके अध्यक्ष सुनील रामदास अग्रवाल है, उनके दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर पूरे रायगढ़ जिले में निशुल्क पेड़ उपलब्ध कराया जाता है, इस कार्य के रुपरेखा बनाने मे डॉ दयानंद अवस्थी जी हमेशा से लगे रहते हैं, उनके मार्गदर्शन में पूरे वृक्षारोपण टीम एवं साथी पर्यावरण रथ चलता रहता है जिसमें पेड़ों को वार्ड- वार्ड, गांव -गांव किसानों तक पहुंचाया जाता हैl राम नंदन यादव ने अपनी इस उपलब्धि का सारा श्रेय सुनील रामदास अग्रवाल को एवं अपने परिवार को दिया हैं, जो उनके कार्य मे हमेशा मार्गदर्शन और सहयोग करतेहै l मेरा मानना है कि यह कार्य सुनील रामदास के दिशा मार्गदर्शन पर हमेशा लोगों मे जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अनवरत कार्य चलता रहेगा l