
किसानों को मौके पर बु लाकर ही गिरदावरी कार्य करें, फोटो खींचकर भेजने के लिए कहा गया है, गिरदावरी कार्य की ऑनलाईन एन्ट्री भी करने के लिए कहा गया है
जशपुरनगर 13 सितम्बर 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज मोबाईल एप्लिकेशन के माध्यम से गिरदावरी के कार्य, ऑनलाईन एन्ट्री की समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारियों एवं राजस्व अधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए गिरदावरी का कार्य करने के निर्देश दिए है। गिरदावरी कार्य बेहतर होने सेे किसानों को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना का सार्थक लाभ मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि किसानों को उनके खेतों में बुलवाकर ही उनकी उपस्थिति में गिरदावरी का कार्य करें। समीक्षा के दौरान मनोरा, जशपुर और कांसाबेल के तहसीलदार को गिरदावरी कार्य में प्रगति लाने सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर का सॉफ्टेवेयर आज से चालू हो जाएगा। लंबित गिरदावरी कार्य की एंट्री शत् प्रतिशत् करने के निर्देश दिए है। साथ ही नए खसरे की प्रवृष्टियां भी किया जाना अनिवार्य है। समीक्षा के दौरान दुलदुला के आरआई बैठक में ऑनलाईन उपस्थित नहीं होने के कारण उनके क्षेत्र की गिरदावरी की समीक्षा नहीं हो पाई जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि गिरदावरी कार्य के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि किसान अपने खेतों में वहीं फसल लगाया है कि नहीं जिसकी उन्होंने जानकारी दी है। साथ ही कोदो,कुटकी, रागी, गन्ना, मक्का, धान, अरहर, की फसलों की भी प्राथमिकता से गिरदावरी करना होगा।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग के पटवारियों और कृषि विस्तार अधिकारियों को गिरदावरी करते समय इस बात का विशेष ध्यान देनेे निर्देश दिए है कि किसान धान के अतिरिक्त अन्य फसल लिया है तो, मौके पर फोटो खींचकर अपलोड किया जाना होगा। ताकि पता चले की किसान द्वारा धान के अलावा अन्य फसल लिया गया है। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार, आरआई को अपने-अपने क्षेत्र में गिरदावरी का कार्य का नियमित निरीक्षण करनेे के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि गिरदावरी कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। साथ ही सभी एसडीएम को चाय बागान के लिए जमीन का चिन्हांकन करके प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए है।