Delhi News: बदले गए DGP, अब ये आईपीएस संभालेंगे राज्य पुलिस के कमान…
Delhi News: दिल्ली। तीन आईपीएस के तबादले हुए है. केंद्र सरकार ने दो नए DGP की नियुक्ति की है. बता दें कि मधुप कुमार तिवारी दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था, जोन दो) पद पर सेवा दे चुके हैं. चंडीगढ़ में उन्होंने प्रवीर रंजन की जगह ली, जिन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) नियुक्त किया गया है. प्रवीर रंजन ने जुलाई 2021 में चंडीगढ़ के डीजीपी का पदभार ग्रहण किया था.
Delhi News : प्रवीर रंजन 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी है. एक आदेश में, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देवेश चंद्र श्रीवास्तव की जगह एक सीनियर आईपीएस ऑफिसर सुरेंद्र सिंह यादव को अंडमान और निकोबार द्वीप पुलिस का नया डीजीपी नियुक्त किया है. सुरेंद्र सिंह यादव दिल्ली पुलिस में वापस आ गए हैं.सुरेंद्र सिंह यादव अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1997-बैच के अधिकारी हैं.