
राउरकेला से जयनगर एक्सप्रेस को रायगढ़ तक करने की मांग
रायगढ़, बिहार , बंगाल , महाराष्ट्र और दिल्ली इन चारों राज्यों में रेलों का जाल मकड़ी की जाल की तरह फैला हुआ है , क्योंकि इन क्षेत्रों के लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद माननीय रेल मंत्री से जिद करके अपने क्षेत्र में रेल सुविधाओं का विस्तार लगातार करते आ रहे हैं । जिससे वहां के रहवासियों को रेल संबंधी सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो जाती है, किंतु हम बात करें हमारे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ रेलवे स्टेशन की तो आपको जानकारी दे दूं कि जब रायगढ़ रियासत के राजा अपनी जमीन रेलवे को दान में दिए थे, तो उन्होंने एक शर्त रखी थी की रायगढ़ से गुजरने वाली हर ट्रेन रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर जरूर रुकेगी । किंतु विडंबना यह है कि उनके बातों का , उनके द्वारा किए गए वादों का सम्मान करना तो दूर, यहां के रह वासी चिल्लाते रह जाते हैं और रेल सुविधाओं का आना यहां दूभर रहता है। इसमें गलती केवल रेल मंत्रालय की ही नहीं है बल्कि हमारे स्थानीय सांसदों की भी रहती है कि वह बार-बार इस बात को याद दिलाने में असफल रहते हैं की रायगढ़ रियासत के राजा से आपने क्या वायदा किया था। दूसरी बात यह कि हमारे सांसद पुरजोर तरीके से अपनी मांग को रखने में हमेशा ही असफल रहे।
ज्ञात हो कि ट्रेन नंबर 18106 जो मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को राउरकेला से जयनगर तक जाती है। स्थिति यह है कि राउरकेला रेलवे प्रशासन कई बार रेल विभाग को यह सूचित कर चुकी है कि हमारे ट्रैक पर उतना जगह नहीं है कि हम इस ट्रेन का रखरखाव कर सके। जबकि यह ट्रेन उत्तर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए बहुत ही आवश्यक और सुविधाजनक ट्रेन है यदि इस ट्रेन को थोड़ा आगे बढ़ते हुए रायगढ़ तक ले आया जाए और इसे रायगढ़ से जयनगर चलाया जाए तो निश्चित ही रायगढ़ , बृजराज नगर, झारसुगुड़ा और दूसरी तरफ खरसिया, शक्ति मैं रहने वाले उत्तर बिहार के लोगों को बहुत बड़ी सुविधा प्राप्त हो जाती। और धक्के खाते हुए यात्रा करने से बच जाते। मेरी रायगढ़ के लोकसभा के सांसद श्री राधे श्याम राठिया एवं रेल विभाग से अनुबंध करने वाले रायगढ़ रियासत के वंशज और सौभाग्य से वर्तमान में राज्यसभा के सांसद कुंवर देवेंद्र प्रताप सिंह से आग्रह है की उत्तर बिहार के लोगों की परेशानियों को मध्ये नजर रखते हुए माननीय रेल मंत्री से इस बात की पुरजोर मांग करें की राउरकेला से जयनगर जाने वाली ट्रेन 18105 तथा जयनगर से राउरकेला तक आने वाली ट्रेन 18106 को राउरकेला से आगे बढ़ते हुए रायगढ़ तक करने का कष्ट करें।
आपको ज्ञात हो की लगभग 90 से 95% उत्तर बिहार के लोग भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं , और पिछले एक सालों में उनके द्वारा आम जनों को इस बात के लिए प्रेरित किया गया की पंच से संसद तक और पार्षद से प्रधानमंत्री तक भारतीय जनता पार्टी को विजई बनावे और अपने दुख भरे जीवन से मुक्ति पाए। तो मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि आम जनों को दिया जाने वाला यह नारा उत्तर बिहार के लोगों ने बखूबी आम लोगों तक पहुंचाया अब समय है की पंच से संसद तक और पार्षद से प्रधानमंत्री तक एकजुट होकर आम जनों के हितों में भी कुछ ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए उनकी मांगों को पूरा करें।