छठ पर्व पर विवादित टिप्पणी मामले में टिल्लू शर्मा की गिरफ्तारी की मांग तेज — 22 नवंबर तक कार्रवाई नहीं तो होगा जनआंदोलन

रायगढ़। सनातन धर्म के पवित्र पर्व छठ महापर्व पर सोशल मीडिया में अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी टिल्लू शर्मा की गिरफ्तारी न होने से रायगढ़ में जनाक्रोश उबाल पर है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर अब सवाल उठने लगे हैं। समाज के लोगों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर कार्रवाई में देरी कर रही है या आरोपी को किसी राजनीतिक संरक्षण का लाभ मिल रहा है।

ज्ञापन सौंपकर दिया गया अल्टीमेटम

13 नवंबर को सर्व समाज की ओर से रायगढ़ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें साफ कहा गया है कि यदि 22 नवंबर 2025 तक आरोपी टिल्लू शर्मा की गिरफ्तारी नहीं होती है तो समाज शांत नहीं बैठेगा। इस दिन के बाद पूरे जिले में धरना, प्रदर्शन और आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसके सभी परिणामों की जिम्मेदारी रायगढ़ पुलिस प्रशासन की होगी।

इनाम की घोषणा,  2500 रुपए का पुरस्कार

समाज की ओर से एक बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की गई है कि जो भी व्यक्ति आरोपी टिल्लू शर्मा को पकड़वाकर पुलिस के हवाले करेगा, उसे ₹2500 का इनाम दिया जाएगा। समाज ने इसे एक प्रतीकात्मक चेतावनी बताया है कि अब सहनशीलता की सीमा समाप्त हो चुकी है।

पुलिस पर सवाल,  आखिर अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं?

समाजजनों का कहना है कि 30 अक्टूबर को इस संबंध में पहली शिकायत दी गई थी, इसके बावजूद अब तक गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की निष्क्रियता को दर्शाता है। लोग पूछ रहे हैं कि इतने दिनों में पुलिस ने आखिर कौन से ठोस कदम उठाए? क्या अब धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों को संरक्षण दिया जाएगा?

धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं समाज का दो टूक बयान

सर्व समाज ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी धर्म, समाज या आस्था को नीचा दिखाने का प्रयास असहनीय है। पुलिस प्रशासन को ऐसे मामलों में तुरंत और कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। लेकिन टिल्लू शर्मा की गिरफ्तारी में हो रही देरी से यह संदेश जा रहा है कि पुलिस ऐसे मामलों में गंभीर नहीं है।

रायगढ़ में बढ़ता तनाव 
जनाक्रोश सड़कों पर उतरने को तैयार

छठ पर्व जैसे आस्था के प्रतीक पर्व का अपमान करने वाले आरोपी के खिलाफ समाज अब निर्णायक रुख में है। रायगढ़ में हर वर्ग के लोग एक स्वर में मांग कर रहे हैं कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर उदाहरण प्रस्तुत किया जाए। यदि प्रशासन ने देरी की, तो आने वाले दिनों में रायगढ़ की सड़कों पर उबाल देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button