नियमितीकरण की मांग को लेकर 63वें दिन भी जारी रहा विद्या मितानों का प्रदर्शन, विधानसभा घेराव करने निकले लगभग 1 हज़ार विद्या मितान को पुलिस बेरिकेडिंग कर रोक
रायपुर। नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्या मितानों का प्रदर्शन 63वें दिन भी जारी रहा है। सुबह विधानसभा घेराव करने निकले लगभग 1 हज़ार विद्या मितान को पुलिस बेरिकेडिंग कर रोक दिया। इसके बाद सड़क पर ही बैठकर विरोध प्रदर्शन किया।
बात दें कि लगभग 1000 विद्या मितान सोमवार सुबह बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर जमा हुए और दोपहर को विधानसभा की तरफ कूच किया। इधर पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पहले ही तैयारी कर रखी थी। प्रदर्शनकारियों को स्मार्ट सिटी ऑफिस के बाहर ही बैरिकेड लगाकर और बल के माध्यम से रोक लिया गया।
जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। महिलाओं ने कई बार बैरिकेड तोड़ने का प्रयास भी किया। लेकिन पुलिस की संख्या ज्यादा होने के कारण उन्हें पीछे धकेल दिया गया। देर तक चली धक्का-मुक्की के बीच कई विद्या मितान महिलाएं बेहोश होकर गिर पड़ी। जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
इस दौरान कई महिला पुलिसकर्मी भी घायल हुई। इसके बाद भी प्रदर्शनकारी धरनास्थल में डटे रहे। देर रात फिर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमा झटकी हुई। काफी हंगामे के बाद प्रदर्शनकारी विद्या मितान पुलिस की समझाइश के बाद धरना स्थल से लौटे।
विद्या मितान की मांग है कि जब तक सरकार की ओर से उनके नियमितीकरण को लेकर लिखित में आश्वासन नहीं दिया जाएगा। तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। वहीं सोमवार को प्रदर्शन के बाद पुलिस या प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।