
दिल्ली में घने कोहरे और धुंध की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। इस वजह से फ्लाइट प्रभावित हो रही हैं। इसे लेकर एयरलाइंस की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है। दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया कि सोमवार, 15 दिसंबर को कम विजिबिलिटी के कारण 61 फ्लाइट्स कैंसिल की गईं, 400 से ज़्यादा फ्लाइट्स लेट हुईं और पांच फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बेहद खराब श्रेणी में चला गया है। दिल्ली के लोगों को सांस लेना भी दूभर हो रहा है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 7:05 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 454 था, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। रविवार को एक्यूआई का स्तर 461 था, जो रिकॉर्ड में दिसंबर महीने का दूसरा सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाला दिन है। इधर मौसम विभाग ने सोमवार के लिए घने स्मॉग के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। फ्लाइट्स ही नहीं ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
कम विजिबिलिटी की वजह से, दिल्ली एयरपोर्ट ने सोमवार सुबह यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा गया कि “घने कोहरे के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में रुकावट आ सकती है।” एक बयान में एयरपोर्ट ने कहा कि हम यात्रियों को होने वाली परेशानी को कम करने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। एयरपोर्ट की ओर से सलाह दी गई है कि हवाई सफर करने वाले सभी यात्री अपनी एयरलाइन कंपनी के संपर्क में रहें। एयरपोर्ट ने कहा कि इस असुविधा के लिए हमें खेद है।
एयर इंडिया की 19 फ्लाइट कैंसिल
कंपनी ने कहा, “आज सुबह दिल्ली में घने कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण सभी एयरलाइंस की फ्लाइट ऑपरेशन पर असर पड़ा है। हम हालात पर करीब से नज़र रख रहे हैं और जैसे ही सुरक्षित होगा, ऑपरेशन फिर से शुरू कर देंगे।” एयर इंडिया ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 19 फ्लाइ्टस कैंसिल कर दी।














