
भालू के हमले से मृतक के परिजनों को वन विभाग ने दिया मुआवजा राशि
आप की आवाज
भालू के हमले में मृतक के परिजन को वन विभाग खरसिया ने दिया मुआवजा
खरसिया== रायगढ़ वनमण्डल खरसिया परिक्षेत्र में दिनांक 16 फ़रवरी 2022 को मवेशी चराने जंगल में गया था, जहाँ भालू से आमना सामना होने से उसके हमले में ग्राम पुछियापाली निवासी नारायण सिंह चौहान पिता स्व. श्री जुगितराम चौहान उम्र 59 वर्ष की मृत्यु हो गई । उस समय घटना की जानकारी होने पर रेंजर गोकुल प्रसाद अपने मातहत कर्मचारियों के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा विधिवत कार्यवाही कर, मृतक के परिजनो को तात्कालिक 25 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई थी.
वही आज 2 अप्रैल को भालू के हमले में मृत नारायण सिंह चौहान की पत्नी को 5 लाख 75 हजार रुपए का चेक सौंपने के लिए रेंजर गोकुल प्रसाद, नगर पालिका खरसिया एल्डरमेन जमील कुरैशी, रामदयाल राठिया विधायक प्रतिनिधि, संतोषी राठिया जिला जनपद सदस्य, ग्राम सरपंच व वन कर्मचारी दल उनके निवास ग्राम पुछियापाली पहुंचा। विभाग द्वारा पूर्व में पच्चीस हजार रुपए की तात्कालिक नगद सहायता घटना के समय पूर्व में प्रदान की जा चुकी थी।