
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया पंचायत चुनाव प्रचार, ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क, क्रिकेट मैदान पर दिखाया खेल कौशल
कबीरधाम। डिप्टी मुख्यमंत्री और कवर्धा विधायक विजय शर्मा सोमवार को कबीरधाम जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने 20 फरवरी को होने वाले पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार-प्रसार किया।
ग्रामीण दौरे के दौरान विजय शर्मा तरेगांव पहुंचे, जहां उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भाग लिया। इस दौरान बोड़ला मंडल अध्यक्ष मोहन धुर्वे की गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने अपने क्रिकेट प्रेम का परिचय दिया। बचपन से क्रिकेट के दीवाने रहे विजय शर्मा ने कवर्धा यूथ क्लब टीम के खिलाड़ी रहते हुए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। तरेगांव में उनका खेल कौशल देखकर दर्शक हैरान रह गए और उनकी बल्लेबाजी की जमकर सराहना की।
भाजपा प्रत्याशी ललिता ध्रुवे के लिए समर्थन की अपील
डिप्टी सीएम ने पंचायत चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी ललिता रूपसिंह ध्रुवे के समर्थन में जनसंपर्क किया। उन्होंने बोड़ला और पंडरिया ब्लॉक के वनांचल क्षेत्रों बोदा, बैजलपुर, दलदली और तरेगांव में प्रचार अभियान चलाया। साथ ही, बांकी गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। शर्मा ने ग्रामीणों से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।
कबीरधाम जिले में दूसरे चरण का पंचायत चुनाव 20 फरवरी को होना है, जिसमें डिप्टी सीएम का यह दौरा भाजपा के चुनाव प्रचार को मजबूती देने वाला साबित हो सकता है।