छत्तीसगढ़न्यूज़

Dhamtari: एकत्रित जन समुह को साइबर अपराधों से बचाव एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मां अंगारमोती माता परिसर में जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित….

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने साइबर ठगी से बचने एवं महिला व बच्चों की सुरक्षा हेतु दी समझाइश

धमतरी। प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को दूर-दराज से श्रद्धालुगण मां अंगार मोती का दर्शन करने धमतरी स्थित गंगरेल आते हैं यह। साथ ही रमणीय पिकनिक स्पॉट होने से गंगरेल डैम, मोटल और वॉटर एडवेंचर का लुत्फ भी उठाते हैं। इस दौरान अत्यधिक भीड़ भाड़ तथा वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। वाहन चालक वापस लौटते समय कभी-कभी जल्दबाजी करते हैं और सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानु द्वारा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अलग-अलग स्थानों पर सरप्राइस चेकिंग अभियान एवं यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में धमतरी पुलिस लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी व महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों की जानकारी देते हुए सुरक्षा संबंधी उपाय को बता रही है।

आज शुक्रवार के दिन मौसम सुहाना होने से मां अंगार मोती मंदिर व उसके आसपास दूर-दूर से श्रद्धालुओं का आवागमन सुबह से शुरू हो गया है। इस परिस्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात सुगम बनाए रखने एवं दुर्घटना की सूचना पर पीड़ित को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक हाईवे पेट्रोलिंग वाहन को धमतरी-गंगरेल-अंगारमोती पहुंच मार्ग में लगाया गया है, जो सतत पेट्रोलिंग करते हुए निगाह रख रही है। साथ ही मंदिर परिसर व उसके आसपास अत्यधिक भीड़ भाड़ होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री रागिनी तिवारी, यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके एवं थाना प्रभारी रुद्री श्री युगल किशोर नाग द्वारा अपने स्टाफ व अंजोर रथ वाहन के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिलाओं एवं बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में बताते हुए सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित आमजनों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी देकर बैंक खाता, एटीएम, पिन, ओटीपी जैसी गोपनीय जानकारियां किसी के साथ साझा नहीं करने, ऑनलाइन फ्रॉड जैसे- इनाम जीतने या लॉटरी के नाम पर ठगी, इंस्योरेंस कंपनी के नाम पर ठगी, फर्जी फोन कॉल, कम ब्याज में लोन दिलाने के नाम पर ठगी के बारे में बताते हुए फेसबुक मैसेंजर या अन्य मैसेजिंग एप में आए अनजान लिंक को क्लिक नहीं करने समझाइश दिया गया। साथ ही ऑनलाइन ठगी का शिकार होने की स्थिति में अविलंब अपने बैंक व नजदीकी थाना को सूचित करने समझाइश दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button