DHAMTARI : कॉलेज में प्रत्यक्ष उपस्थिति के साथ प्रारम्भ करने की मांग….
धमतरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी ने आज कलेक्ट्रेट पहुँचकर प्रदर्शन किया और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश मंत्री श्री शुभम जायसवाल ने कहा की कोविड-19 महामारी के चलते पिछले सत्र के अन्तिम समय से ही सभी शिक्षण संस्थान बन्द पड़े हैं, लगभग सभी संस्थानों ने अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार ऑनलाइन शिक्षण जारी रखा है। यद्यपि ऑनलाइन माध्यमों से शिक्षण प्रभावकारी नहीं हो सकता इसलिए अब स्कूल कॉलेज प्रारंभ करना चाहिए। जिला संयोजक वेदप्रकाश साहू ने कहा हमारे संस्थान तो संसाधनविहीन हैं ही उस पर सत्रारम्भ न होने के कारण अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति भी न होने के कारण शिक्षकों की कमी बनी रही। इसके चलते जिले के लगभग सभी महाविद्यालयों में ऐसी कक्षाएँ रहीं जिनके कुछ विषयों की तो अब तक एक भी कक्षा नहीं हो सकी है और अब शासन द्वारा ऑफलाइन पारम्परिक परीक्षा ही आयोजित किये जाने के निर्णय किये जाने के बाद विद्यार्थियों की चिन्ता बढ़ना स्वाभाविक ही है।
छात्रो ने यह मांग किया की जिले के सभी संस्थानों को एक साथ न सही परन्तु क्रमबद्ध रूप से खोलने तथा शेष सत्रावधि हेतु शिक्षकों के रिक्त पदों पर नैमित्तिक नियुक्ति करने की व्यवस्था करेंगे ताकि जिले के विद्यार्थी पुनः परिसरों के उत्साहजनक वातावरण में अपने अध्ययन को गति प्रदान कर सकें।
ज्ञापन सौपते वक़्त मुख्य रूप से प्रदेश प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमेश यादव, डिगेश्वरी लहरे, नगर मंत्री भूषण सिन्हा, पूजा यादव, शैलेश अग्रवाल, दिव्यांशु दुलानी, विकास साहू, दुष्यंत शर्मा, विक्की अग्रवाल, वंदना, मंजू मिनपाल, मोनिका साहू, दुर्गा रानी साहू, श्रेया शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, आदित्य, आयुष, नवयुग, शुभम कृदत्त आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।