
तिरंगे की छांव में झिलमिली मुस्कानें और देशभक्ति का जोश
धरमजयगढ़/लोटान। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ग्राम लोटान स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का आंगन देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया। बच्चों की मुस्कान, युवाओं का जोश और बुज़ुर्गों का आशीर्वाद एक साथ देखने को मिला। पूरे ग्राम ने देशप्रेम के रंग में रंगकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
ओजस्वी भाषण ने जगाई देशभक्ति की ललक
कार्यक्रम का मंच संचालन अनिल गुप्ता ने किया। उनका भाषण नवयुवकों के लिए प्रेरक रहा:
“उठो जवान, उठो जवान,
देश की वसुंधरा पुकारती,
ये देश है पुकारता,
पुकारती मां भारती — जय हिन्द!”
ग्राम पंचायत और नारी शक्ति की उपस्थिति
समारोह में ग्राम पंचायत के माननीय सरपंच, वार्ड पंच श्रीमती तेजकुमारी कमलवंशी, शाला समिति अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। देशभक्ति के नारों और तालियों से आंगन गूंज उठा।
बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाया गर्व
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ग्रुप डांस, कविता पाठ और प्रेरक कहानियों के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया। हर प्रस्तुति ने दर्शकों के दिल में गर्व और आशा जगा दी।
सशक्त संदेश और प्रेरणा
माननीय सरपंच ने बच्चों को लक्ष्य के प्रति सजग रहने, शिक्षा को जीवन का आधार बनाने और नशामुक्त समाज के निर्माण का संदेश दिया। वार्ड पंच श्रीमती तेजकुमारी कमलवंशी ने शिक्षा, संस्कार और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर अपनी बात रखी, जो ग्रामीणों के लिए प्रेरणास्रोत बनी।
समापन: राष्ट्र की एकता और विकास का संकल्प
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अनिल गुप्ता और जमुना पटेल ने किया। समारोह का समापन “जय हिन्द–जय भारत” के गगनभेदी नारों के साथ हुआ।
🇮🇳 ग्राम लोटान ने यह साबित कर दिया कि देशभक्ति आज भी गांव की मिट्टी में जीवित है। 🇮🇳






