
जिले के नव पदस्य पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के आदेश पर अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर सभी थानों और चौकियों में कार्यवाही के निर्देश …
इसी आदेश के परिपालन में कटघोरा पुलिस द्वारा दो आरोपियों से 33 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ : पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा रामगोपाल करिया रे के निर्देश में …
थाना प्रभारी कटघोरा लखन लाल पटेल ने बताया कि अपने पुलिस स्टाप उनि पहुप राम साहू, प्र आर धनंजय सिंह, प्र आर नरबद सिंह पैकरा,आर दीपक कश्यप,सरोज पटेल,राजा जगत, म.आर निर्मला तवर के साथ मुखबिर की सूचना पर आरोपी महेश्वर सिंह के कब्जे से एक 20 लीटर वाली प्लास्टिक के डिब्बा में भरा हुआ लगभग 20 लीटर महुआ शराब कीमती 2000 रुपए और एक एक सफेद रंग की प्लास्टिक के 10 लीटर वाले डिब्बे में भरा हुआ लगभग 10 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब कूल 30 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती ₹3000 की जब्ती कार्रवाई की गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम की कार्रवाई की गई है। एवं इसी अभियान के तहत ग्राम अमल डीहा मैं रेड कार्रवाई करने पर आरोपी रामचरित केवट के कब्जे से दो प्लास्टिक के बटाल मैं भरा हुआ जुमला 03 लेटर हाथ भट्टी से निर्मित अवैध महुआ शराब जप्त कर कारी अधिनियम धारा 34 (1) के तहत् कार्रवाई किया गया है।