दुर्ग जिले के भिलाई में स्थित खुर्सीपार थाना क्षेत्र के तेलहा नाला में रविवार को गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम के दौरान दो गुटों के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ। इस विवाद में एक युवक ने नाबालिग शेख अखिल पर कटर से हमला किया, जिससे उसके सिर, गले और जांघ में गंभीर चोटें आईं। नाबालिग को गंभीर अवस्था में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना का विवरण:
शेख अखिल ने बताया कि वह गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने तेलहा नाला के पास गया था। कार्यक्रम के दौरान, शेखर नामक युवक अपने भाई और दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और किसी मामूली बात को लेकर शेख अखिल से बहस करने लगा। शुरू में यह विवाद मामूली सा लगा, लेकिन बाद में शेखर और उसके साथियों ने शेख अखिल को रास्ते में रोक लिया और झगड़ा करने लगे।
कटर से हमला:
झगड़ा इतना बढ़ गया कि शेखर ने अचानक अपनी जेब से कटर निकाल लिया और शेख अखिल के सिर, गले और जांघ पर 3-4 वार किए। इस हमले से शेख अखिल लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शेखर अपने दोस्तों के साथ फरार हो गया।
अस्पताल में इलाज:
घटना के बाद, शेख अखिल के दोस्तों ने तुरंत डायल 112 पर फोन किया और घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज किया और बताया कि उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।
कटरबाजी की बढ़ती घटनाएं:
यह घटना दुर्ग जिले में कटरबाजी की बढ़ती घटनाओं की कड़ी में एक और उदाहरण है। पिछले तीन दिनों में जिले में चार से अधिक कटरबाजी की घटनाएं हुईं, जिनमें चार से पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस प्रशासन पर सवाल उठते हुए दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि इसमें थाना प्रभारी की कार्यशैली में कोई कमी हो सकती है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को गश्त बढ़ाने और सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस कार्रवाई:
खुर्सीपार पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी शेखर की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे और ऐसे अपराधों को रोका जा सके।