
रायगढ़, 4 दिसंबर। दिल्ली में 14 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की महारैली के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने जिला युवा कांग्रेस (ग्रामीण) की महत्वपूर्ण बैठक आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में रायगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठक के दौरान रैली में शामिल होने वाले युवा कांग्रेसियों के जत्थे, आवागमन, व्यवस्था एवं समन्वय से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राकेश पाण्डेय और जिला युवा कांग्रेस (ग्रामीण) के अध्यक्ष उस्मान बेग ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महारैली की रूपरेखा बताई और युवाओं में उत्साह व ऊर्जा का संचार किया।

कार्यक्रम में जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ-साथ एनयूएसआई के जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन सत्पुरुष महर्षि एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर महारैली को सफल बनाने का संकल्प दोहराया।















