
वय वंदना कार्ड के लिए विशेष अभियान 11, 15 व 16 जनवरी को
सूरजपुर । जिले में बनाये जा रहे वय वंदना कार्ड आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत जिले में सभी 70 साल से अधिक (सिनियर सिटिजन) हितग्राहियों का वय वंदना आयुष्मान कार्ड पंजीयन को किया जाना है।
इस संबंध में वय वंदना योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड मोबाइल एप्लीकेशन एवं पोर्टल के माध्यम से बनाया जा सकता है। 70 साल से अधिक आयु के हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने से उनको पंजीकृत चिकित्सालयों में 5 लाख तक की मुक्त इलाज की सुविधा प्रदान कि जाएगी। जिले में 70 साल या अधिक उम्र के समस्त हितग्राहियों का 11, 15 एवं 16 जनवरी 2025 को विशेष अभियान चला कर घर-घर जा कर वय वंदना कार्ड बनाया जाएगा। जिले के समस्त आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों से अपील की जाती है कि वे अपना आयुष्मान कार्ड आवश्यक रुप से बनवाए एवं भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेवें। आयुष्मान कार्ड/वय वंदना कार्ड हेतु अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, च्वाईस सेंटर में तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क करें।