
रायगढ़। संभागीय कार्यालय उपकेंद्र क्षेत्र में खुले तारों को बदलने के लिए बुधवार को चार घंटा बिजली बंद रहेगी। इससे जिला अस्पताल सहित अन्य प्रतिष्ठानों में काम काज प्रभावित हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि शहरी विद्युतिकरण योजना के तहत विगत 15 दिनों से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था प्रभावित कर खुले तारों को कवर्ड में बदलने का काम चल रहा है, इससे हर दिन करीब चार घंटा की बिजली कटौती हो रहा है।
ऐसे में बुधवार को संभागीय कार्यालय उपकेंद्र के 11 केवी के हास्पिटल फीडर की सप्लाई सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे बंद रहेगी। इससे प्रभावित होने वाले क्षेत्र में जिला अस्पताल, नगर निगम, टाउन हॉल के सामने, पुष्पक होटल, संजय मार्केट, सुभाष चौक के साथ ही 33 केवी में ग्रैंड मॉल और गैलेक्सी मॉल की भी सप्लाई बंद रहेगी।





