कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित अन्य विभागों के निर्माण कार्यो की ली समीक्षा

निर्माण कार्यो में गुणवत्ता पर किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की दी हिदायत, सभी विभाग प्रमुखों को लंबित कार्यो को अभियान चलाकर पूर्ण कराने के दिये निर्देश

जशपुर नगर 09 फरवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कॉलेक्ट्रोट सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वेयरहाउसिंग कारपोरेशन, सीजीएमएससी के प्रगरतिरत निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस. मंडावी, कार्यपालन अभियंता लोके निर्माण विभाग श्री केशव प्रसाद लहरे, अनुविभागीय अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण श्री संजय दिवाकर, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं निर्माण कार्य के ठेकेदार भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत निर्माण किये जा रहे शासकीय भवन, छात्रवास, स्कूल भवन, इंडोर स्टेडियम, एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, सहित अन्य निर्माण कार्यो कार्यो की समीक्षा करते हुए कार्य मे तेजी लाने एवं समय सीमा में पुर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में विभाग द्वारा निर्मित किये जा रहे सभी पुल पुलिया में एप्रोच मार्ग को शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही डायवर्सन मार्ग में लोगो को को ज्यादा परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने पत्थलगांव से लेकर जशपुर बॉर्डर तक  निर्मित किए जा रहे पुल पुलिया में तेजी लाने साथ ही सड़क निर्माण में  क्युरिंग कार्य, डीएलसी कार्य सहित अन्य कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के प्रगतिशील निर्माण कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों के प्रगतिशील कार्यो को मार्च माह तक एवं लंबित कार्यो को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यो के गुणवत्ता पर किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button