छत्तीसगढ़न्यूज़

पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लैलूंगा में शिक्षा सप्ताह का आयोजन

लैलूंगा : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग, रायपुर के निर्देशानुसार पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लैलूंगा में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रथम दिवस दिनांक 22.7.2024 दिन सोमवार को निर्धारित विषय ‘टी एल एम’ के अंतर्गत कम बजट या शून्य बजट में सहायक शिक्षण सामग्री बनाया गया। उक्त सहायक शिक्षण सामग्री स्थानीय परिवेश अनुरूप बनाये गये। शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में शिक्षकों के द्वारा इन सामाग्रियों का अधिक से अधिक प्रयोग करने का निर्णय लिया गया। द्वितीय दिवस ,’एफ एल एन’ दिवस के रूप में मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य समस्त हित धारकों के बीच आधारभूत अक्षर एवं संख्या ज्ञान के प्रति जागरूकता लाना था।

तीसरे दिवस दिनांक 24.7.2024 को ‘स्पोर्ट्स डे’ में स्थानीय खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करते हुए छात्रों के शारीरिक विकास में खेल के महत्व पर आधारित गतिविधियां कराई गई। चौथा दिन ‘सांस्कृतिक दिवस’ के रूप में मनाया गया। मुख्य विषय भारत में विविधता में एकता से संबंधित नृत्य, लघु नाटिका एवं परिचर्चा आयोजित किए गए। पंचम दिवस दिनांक 26.7.2024 को ‘कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस’ के रूप में मनाया गया जहां विद्यार्थियों को वर्तमान समय में डिजिटल साक्षरता एवं इस क्षेत्र में कैरियर निर्माण की संभावनाओं का ज्ञान प्रदान किया गया।

छठवें दिन दिनांक 27.07. 2024 को ‘मिशन लाइफ इको क्लब दिवस’ के अंतर्गत वृक्षारोपण, स्वच्छता,पर्यावरण संरक्षण एवं स्वस्थ जीवन के संबंध में जागरूकता लाने संबंधी गतिविधियां कराई गई।सातवें एवं अंतिम दिवस दिनांक 28.7.2024 को ‘सामुदायिक सहभागिता दिवस’ के रूप में मनाया गया जहां पालकों,जन प्रतिनिधियों, शाला प्रबंध समिति के सदस्यों एवं समुदाय के व्यक्तियों को विद्यालय में आमंत्रित कर समाज और स्कूल के बीच बढ़ती दूरी को कम करने और समुदाय को स्कूल के समीप लाने के विषय पर परिचर्चा की गई।

उक्त दिवस में श्री रविंद्र पाल सिंह धुर्वे, उपाध्यक्ष नगर पंचायत लैलूंगा के द्वारा स्कूल में किचन गार्डन के घेराव हेतु तार जाली प्रदान करने एवं श्री हेम सिंह राठिया, कार्यपालन अभियंता के द्वारा समस्त बच्चों को एक दिन का पूर्ण न्योता भोज प्रदान किए जाने की घोषणा की गई। कार्यक्रम का समापन करते हुए प्राचार्य श्री अनिल कुमार टोप्पो द्वारा समस्त विद्यार्थियों,शिक्षकों, आगंतुकों, एवं सहयोग कर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button