
Eid ul-Fitr 2022: इस्लामिक कैलैंडर के अनुसार रमजान के पवित्र महीने के बाद शव्वाल महीने में पड़ने वाला ईद-उल-फितर का त्योहार बेहद ही खास होता है. मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे एक महीने रोजा (moonrise today) रखते हैं और फिर ईद का चांद देखने के बाद अगले दिन ईद मनाते हैं. (Eid ul-Fitr 2022) दुनियाभर के कई देशों में इस त्योहार को बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है और जिसके बाद ईद के चांद का इतंजार करते हैं. सोमवार को देश के (Eid ka chand Nazar Aaya) कई हिस्सों में ईद का चांद नजर आया. चांद देखे जाने के बाद यह तय हो गया कि देशभर में मंगलवार यानी 3 मई को ईद मनाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘ईद-उल-फितर की ढेर सारी शुभकामनाएं. यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाए. सभी के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं.’
बता दें कि मरकजी चाँद कमेटी फरंगी महल के सदर और लखनऊ ईदगाह के इमाम काजी मौलाना खालिद रशीद फरंगी महल ने कल यानि 01 मई को ऐलान किया था कि भारत में कहीं भी चांद नजर नहीं आया है और इसलिए 02 मई को चांद नजर आने के बाद 03 मई को ईद सेलिब्रेट की जाएगी.