सरगुजा। जिले के सीतापुर क्षेत्र स्थित ग्राम सरगा में एक जंगली हाथी ने युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जशपुर के तरफ खदेड़ा।
बता दें कि मृतक राजेश चौहान 28 वर्ष ग्राम गेरसा का रहने वाला था। बताया जाता है कि वह कल खाना खाकर पास के ही गांव ग्राम सरगा घुमने गया था। तभी दल से बिछड़े एक जंगली हाथी से उसका सामना हो गया। जिससे हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला। सूचना पर मौके में पहुंची वन विभाग के टीम ने हाथी को जशपुर के जंगल के तरफ खदेड़ा है। वहीं युवक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रूपए सहायता राशि दी है।