
फरसाबहार। रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय ने पूर्वांचल बनोरा आश्रम ट्रस्ट के संस्थापक श्री नेत्रानंद इजारदार के निधन पर शोक व्यक्त किया एवं उन्हें अपनी विन्रम श्रद्धांजलि दी।
सांसद श्रीमती साय ने कहा कि स्व.श्री नेत्रानंद इजारदार साधारण, सरल, व मिलनसार स्वभाव के आध्यात्मिक व धार्मिक प्रवित्ति के व्यक्ति थे। उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई कभी भी नही की जा सकती।
श्री इजारदार के निधन के समाचार से मुझे पीड़ा हुई। मैं उन्हें अपनी सादर विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ। व उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। एवं इस दुःख की घड़ी में परिजनों को परम पिता परमेश्वर शक्ति प्रदान करें।