
ओ पी चौधरी का नाम सामने आते ही मंत्री ने वार्डवासियों से की सीधी बात, प्रशासन को अलर्ट रहने की हिदायत
रायगढ़। आंगनबाड़ी तोड़फोड़ कांड ने जिले में हड़कंप मचा दिया है। जैसे ही दलालों ने इस मामले में ओ पी चौधरी का नाम लिया और इसकी खबर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी तक पहुंची, उन्होंने तत्काल सख्ती दिखाई।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्डवासियों से संवाद
मंत्री ओपी चौधरी ने खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर वार्डवासियों से सीधे बातचीत की और घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने लोगों की पीड़ा सुनी और स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
प्रशासन को दिए गहन जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश
वार्ड में लगातार हो रही घटनाओं पर चिंता जताते हुए मंत्री चौधरी ने प्रशासन को आदेश दिया कि मामले की गहन जांच की जाए और जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अलर्ट रहने की सख्त हिदायत दी।
जनता से की अपील
मंत्री चौधरी ने वार्डवासियों से अपील की कि वे संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना प्रशासन को दें, ताकि सामूहिक प्रयासों से ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।