यहां नक्सलियों की सबसे मजबूत टीम है सक्रिय, अब सैकड़ों जवानों का रहेगा डेरा
नक्सल इलाके में सर्च करते जवानों की फाइल फोटो।
छत्तीसगढ़ में सुकमा और बीजापुर जिले की सरहद पर नक्सली कमांडर हिड़मा के इलाके गोल्लाकुंडा में सुरक्षाबलों का आज कैंप खुला है। नक्सल एंगल के लिहाज से ये उस इलाके का सबसे महत्त्वपूर्ण कैंप माना जा रहा है। इस इलाके में नक्सलियों की सबसे मजबूत बटालियन नंबर-
बस्तर में इस साल अलग-अलग जिले में करीब 25 से ज्यादा नए कैंप खोले गए हैं। इलाके को विकास से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इनमें दंतेवाड़ा के नेरली घाटी, कांकेर के पानीडोबरी, बीजापुर के गुंडम, पुतकेल, छुटवही, नारायणपुर के कस्तूरमेटा, इरकभट्टी, मसपुर, मोहंदी, सुकमा के मुलेर, परिया, सलातोंग, टेकलगुडेम, पूवर्ती, लखापाल, पुलनपाड़ और अब गोल्लाकुंडा में कैंप खुला है।
कुछ दिन पहले झिड़पल्ली में भी कैंप की स्थापना की गई थी।
सेफ जोन से भी बैकफुट हो रहे नक्सली
टेकलगुडम, पूवर्ती समेत उसके आस-पास के इलाके में कुछ महीने पहले तक माओवादियों का कब्जा था। नक्सलियों का सबसे सेफ जोन था। लेकिन अब यहां फोर्स का कब्जा हो गया है। नक्सली यहां से बैकफुट हो रहे हैं। कुछ दिन पहले झिड़पल्ली में भी कैंप की स्थापना की गई थी, जहां आउटर कार्डन तैनात जवानों पर में 2 से 3 दिन तक नक्सली लगातार रुक-रुककर गोलीबारी कर रहे थे।
नक्सली कमांडर हिड़मा की फाइल फोटो।
शाह के दौरे से पहले फोर्स एक्टिव
दरअसल, कल 15 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर रहेंगे। उनके यहां आने से पहले बस्तर में पुलिस फोर्स काफी एक्टिव हो चुकी है। मिशन 2026- माओवाद मुक्त बस्तर के तहत काम किया जा रहा है। दो दिन में बीजापुर और नारायणपुर जिले में 2 अलग-अलग मुठभेड़ हुई जिसमें जवानों ने कुल 9 नक्सलियों को मार गिराया है।