सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर समेत चार एस्ट्रोनॉट की धरती वापसी, स्पेस एक्स-9 ने भरी उड़ान

वॉशिंगटन: नौ महीने के लंबे इंतजार के बाद नासा के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंसे चार एस्ट्रोनॉट आखिरकार धरती की ओर रवाना हो गए हैं। स्पेस एक्स-9 मिशन के तहत सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर, निक हेग और अलेक्जेंडर गोरबुनोव को लेकर स्पेसक्राफ्ट ने उड़ान भरी।

नासा ने इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, “स्पेस एक्स-9 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से निकल चुका है और अपने गंतव्य की ओर अग्रसर है।”

सफल वापसी के लिए NASA की तैयारियां पूरी

इससे पहले, नासा और स्पेस एक्स ने फ्लोरिडा तट पर मौसम और स्पलैशडाउन की स्थितियों का गहन आकलन किया था। इस मिशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कई दौर की बैठकों और तकनीकी परीक्षणों के बाद अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को हरी झंडी दी गई।

अंतरिक्ष में 9 महीने बिताने के बाद घर वापसी

स्पेस स्टेशन पर नौ महीने बिताने के बाद चारों एस्ट्रोनॉट की सुरक्षित वापसी का पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार था। नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग ने इस मिशन को लेकर कहा,
“स्पेस स्टेशन को अपना घर कहना और मानवता के लिए 25 वर्षों की अनुसंधान विरासत में योगदान देना गर्व की बात है। यह अनुभव मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा।”

कैसे होगी धरती पर लैंडिंग?

स्पेस एक्स क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट फ्लोरिडा तट पर समुद्र में लैंड करेगा। लैंडिंग के बाद नासा की टीम एस्ट्रोनॉट्स को बाहर निकालकर मेडिकल जांच करेगी और फिर उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी।

इस मिशन की सफलता नासा और स्पेस एक्स की एक और बड़ी उपलब्धि के रूप में दर्ज होगी, जिससे भविष्य के स्पेस मिशन के लिए नई संभावनाएं खुलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button