
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चोटीगुड़ा केदलीपारा में हुई अधेड़ की हत्या के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया। गुरुवार, 27 नवंबर 2025 की सुबह 55 वर्षीय राजाराम राठिया की हत्या की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, जिसके बाद एसडीओपी धरमजयगढ़, थाना प्रभारी और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
कैसे हुआ खुलासा
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गांव के ही दिलकुमार राठिया ने विवाद के दौरान जलाऊ लकड़ी से प्रहार कर राजाराम की हत्या कर दी।
मृतक के बेटे मनमोहन राठिया ने बताया कि 26 नवंबर की रात दिलकुमार, उसकी पत्नी और पिता आग ताप रहे थे। अक्सर होने वाले विवाद के चलते वह सोने चला गया। सुबह दिलकुमार ने स्वयं उसे बताया कि रात में हुए विवाद के दौरान उसने जलाऊ लकड़ी से राजाराम को मार डाला है। शव घर के भीतर ही पाया गया।
मामले में मर्ग क्रमांक 117/2025 धारा 194 बीएनएसएस और अपराध क्रमांक 315/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।
आरोपी ने स्वीकार किया जुर्म
थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने तुरंत संदेही दिलकुमार को हिरासत में लिया। पूछताछ में दिलकुमार ने स्वीकार किया कि वह पुरानी रंजिश के चलते विवाद में राजाराम की हत्या कर बैठा। उसने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी को जला देने की बात भी कबूल की। उसके बयान के आधार पर धारा 238 बीएनएस (साक्ष्य छिपाना) भी जोड़ी गई।
आरोपी भेजा गया जेल
46 वर्षीय आरोपी दिलकुमार राठिया, निवासी ग्राम चोटीगुड़ा केदलीपारा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में की गई।
त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई में थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू तथा उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



