
Google Play Store: अब गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेंगे Shaadi.com और Naukri.com जैसे कई ऐप, जानें वजह
Google Play Store: नई दिल्ली। गूगल ने हाल ही में प्ले स्टोर से कई भारतीय ऐप को हटा दिया है। गूगल ने अपनी पॉलिी में बदलाव किए है जिसके चलते कई ऐप पर बैन लगा दिया गया है। जिसके चलते गूगल ने सर्विस चार्जेस को 11 फीसदी से बढ़ा कर 26 फीसदी कर दिया था। इसके बाद गूगल ने सर्विस चार्ज ना देने वाली कंपनियों पर एक्शन लेते हुए उन्हें हटाने का फैसला लिया था। इससे पहले देश की एंटीट्रस्ट अथॉरिटी ने पुराना सिस्टम खत्म करने का आदेश दिया था।
Also Read: CG NEWS : बैंक में चोरी नहीं कर पाए तो लगा दी आग, मौके पर दमकल ने पाया काबू
इसलिए किया बैन
Google Play Store: बता दें गूगल ने इन एप्स को लेकर पहले ही बार्निग दे दी थी कि नियमों का उल्लंघन करने और सर्विस चार्ज न देना उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। जिसके तहत कई भारतीय जानी-मानी कंपनियों ने बिलिंग नियमों का उल्लंघन किया इसके अलावा कुछ कंपनियों ने बिक्री पर लागू होने वाले सर्विस चार्ज नहीं दिया जिसके चलते गूगल ने ये बड़ा फैसला लिया है।
प्ले स्टोर से हटे ये ऐप्स
Google Play Store: Shaadi.com, Matrimony.com, Bharat Matrimony, Naukri.com, 99acres, Kuku FM, Stage, Alt Balaji’s (Altt), QuackQuack.