
जशपुर जिला स्तरीय पत्रकार संघ का हुआ गठन…. प्रकाश मिश्रा एवं अजय सूर्यवंशी बने संरक्षक, वही अध्यक्ष उपाध्यक्ष……

आज दिनांक 30.06.2022 को जशपुर जिला के मयाली नेचर केंप में छत्तीसगढ़ पत्रकार संघ, जिला – जशपुर की बैठक किया गया। जिसमें मुख्य रुप से जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ पत्रकार संघ का गठन हुआ, इस बैठक में 20 से 25 पत्रकार साथी उपस्थित रहे, सभी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से प्रकाश मिश्रा एवं अजय सूर्यवंशी जी को संरक्षक बनाया गया, वहीं जिला अध्यक्ष के लिए दीपक वर्मा, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष के लिए धनीराम यादव, जिला उपाध्यक्ष के लिए श्रवण कुमार सोनी (पप्पू), नीतीश यादव, राजीव अग्रवाल, सचिव के लिए गंगाधर बाजपेई (दुर्गेश), सह सचिव के लिए शिव कुमार यादव, कोषाध्यक्ष के लिए, शैलेंद्र चिटनवीस, एवं सदस्य अलाउद्दीन राही, मोहम्मद इरफान, राकेश गुप्ता, सोनू जयसवाल, सुमित गुप्ता, लीलापत यादव, नारायण भोई, संजीत शर्मा, जसकीर्तन यादव, संतोष शर्मा, चंदन ठाकुर का गठन किया गया।