Govinda’s Third Marriage : गोविंदा ने तीसरी बार रचाई शादी! 60 साल की उम्र में इस महिला के साथ लिए सात फेरे
Govinda’s third marriage मुंबईः शिवसेना के शिंदे गुट में शामिल होने की खबरों के बीच कॉमिक टाइमिंग और गजब के डांस मूव्ज से लोगों का दिल जीतने वाले गोविंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोविंदा शादी करते नजर आ रहे हैं। इस खास पल के गवाह माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी बने हैं। अब आखिर गोविंदा ने दोबारा शादी क्यों की, किससे की और कहां की इस बारे में आपको बताते हैं।
Also Read: राजधानी में महिला अकाउंटेंट और रूममेट 26 लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार
दरअसल, गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 4’ में पहुंचे। वो बतौर गेस्ट शो के स्पेशल एपिसोड का हिस्सा बने। उन्होंने जजों और ऑडियंस के सामने अनौपचारिक तौर पर सुनीता आहूजा से तीसरी बार शादी की। इस दौरान जज माधुरी दीक्षित ने जब गोविंदा से पत्नी के साथ सीक्रेट शादी के बारे में पूछा, तो सुनीता ने जवाब दिया कि हमारी शादी की कोई फोटो नहीं है। इस पर माधुरी ने कहा कि फोटो नहीं है, तो क्या हुआ। डांस दीवाने का परिवार है, आज हम आपका वरमाला करवाएंगे। ‘डांस दीवाने 4’ के सेट पर फिर वरमाला मंगवाए गए और दर्शकों ने गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के बीच प्यार भरे पल देखे। दोनों ने डांस दीवाने की टीम की मौजूदगी में एक-दूसरे को वरमाला पहनाया और शादी के वचनों को फिर से दोहराया।
तीसरी बार रचाई शादी
Govinda’s third marriage : बता दें कि यह दोनों की एक तरह से तीसरी शादी है। कपल ने 14 जनवरी 2014 को अपनी 25 मैरिज एनिवर्सरी पर दूसरी बार शादी की थी, जिसमें परिवार के करीबी लोग शामिल हुए थे। सालों पहले सिमी ग्रेवाल के साथ बातचीत के दौरान गोविंदा ने बताया था कि वो सुनीता से अपने चाचा की शादी में पहली बार मिले थे। गोविंदा के चाचा और सुनीता की बहन की शादी हुई थी। यहीं से दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर शादी हुई, लेकिन शादी के बाद का काफी वक्त तनाव भरा रहा। गोविंदा और सुनीता ने बताया था कि दोनों के बीच काफी झगड़े होते थे।