राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान एवं शैक्षिक सत्रवाह 2024-25 का रायपुर में भव्य आयोजन

रायगढ़ की शिक्षिका श्रीमती जयंती श्याम को मिला प्रतिष्ठित सम्मान

रायगढ़ । नवाचारी गतिविधियां समूह भारत द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान एवं शैक्षिक सत्रवाह 2024-25 का भव्य आयोजन 29 मई 2025 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), रायपुर सह एससीईआरटी में किया गया। यह आयोजन छत्तीसगढ़ टीम की मेज़बानी में सम्पन्न हुआ, जिसमें देशभर से जुड़े नवाचारी शिक्षकों ने भाग लिया।

इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एससीईआरटी के अपर संचालक श्री जे.पी. रथ, सहायक संचालक डॉ. बी. रथ, डॉ. एस.के. जैन, डाइट रायपुर के के.के. साहू तथा समूह प्रमुख श्री संजीव कुमार सूर्यवंशी सहित छत्तीसगढ़ एडमिन टीम के सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम में रायगढ़ जिले के विकासखंड घरघोड़ा की शासकीय प्राथमिक शाला डूमरपाली की शिक्षिका श्रीमती जयंती श्याम को शिक्षा के क्षेत्र में उनके रचनात्मक एवं नवाचारी प्रयासों के लिए प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके शिक्षा के प्रति समर्पण, नवाचारों के प्रयोग और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए गए कार्यों की सराहना के रूप में प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों एवं अधिकारियों ने जयंती श्याम के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। साथ ही अन्य राज्यों से चयनित शिक्षकों को सम्मान सामग्री डाक के माध्यम से प्रेषित की जाएगी।

इस आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि नवाचार और समर्पण के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button