लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल, तडोला (पुसौर) में विज्ञान, कला और आनंद मेले का भव्य आयोजन
पुसौर । दिनांक 14 दिसंबर 2024, शनिवार को लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल, तडोला (पुसौर) में विज्ञान मेला, कला और आनंद मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विभिन्न प्रकार के विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए और अपनी वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के आगमन के साथ हुई। हेडबॉय मनीष और हेडगर्ल श्रुति देहरी ने शिक्षकों के साथ मिलकर अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने के दौरान कक्षा 11वीं के छात्रों ने चंद्रयान-3 का मॉडल प्रदर्शित कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का परिचय दिया।
कार्यक्रम स्थल पर मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन वंदन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के रूप में विष्णुचरण कॉलेज के विज्ञान विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. सरोज कुमार (एचओडी), विजय कुमार कांटे, बालमुकुंद पटेल, नगर पंचायत पुसौर के उपाध्यक्ष मोहित सतपथी, विद्यालय के संचालक श्री दुष्यंत प्रधान और संस्था प्रमुख श्री नीरज पोद्दार उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथियों का उद्बोधन और विज्ञान मॉडल निरीक्षण
मुख्य अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से बच्चों का मार्गदर्शन किया और सभी प्रस्तुत विज्ञान मॉडलों का निरीक्षण किया। इस दौरान, पुसौर की तहसीलदार श्रीमती नेहा उपाध्याय का भी पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “यहां आकर मैंने विज्ञान से जुड़े अनोखे प्रोजेक्ट देखे। मुझे विश्वास है कि आप सभी बच्चों का भविष्य उज्ज्वल है।”
उन्होंने अपने प्रेरणादायक अंदाज में कहा:
“दूर की है सोच, दूर तक जाना है,
आप सब जैसा नहीं है कोई, दुनिया को बताना है।”
उनकी इस सायरी ने उपस्थित बच्चों और अभिभावकों का मन मोह लिया, जिसे तालियों की गूंज ने और अधिक खास बना दिया।
आनंद मेला और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों, अभिभावकों और आगंतुकों ने विज्ञान, कला और आनंद मेले का भरपूर आनंद उठाया। अंत में, विज्ञान मेले में भाग लेने वाले छात्रों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के संचालक श्री दुष्यंत प्रधान ने छात्रों को प्रेरणा स्वरूप संदेश दिया।
समापन
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्राचार्य श्री नीरज पोद्दार द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ किया गया। भारत माता की जय के नारों ने पूरे कार्यक्रम में जोश भर दिया। यह आयोजन बच्चों की रचनात्मकता और विज्ञान के प्रति उनकी रुचि को प्रोत्साहित करने का एक अद्भुत प्रयास साबित हुआ।