अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
नहीं रहे गुण्डरदेही के पूर्व विधायक और कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनाराम साहू
मुख्यमंत्री समेत अनेक नेताओं ने जताया शोक
भिलाई । अविभाजित दुर्ग जिले के गुण्डरदेही विधानसभा से विधायक रहे घनाराम साहू का आज तड़के निधन हो गया। उन्हें निमोनिया की शिकायत पर भिलाई के सेक्टर-9 हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। 15 दिन पूर्व उन्हें हालत में सुधार नहीं होने पर रायपुर के एक निजी हास्पिटल में उपचार हेतु रेफर किया गया था।
दुर्ग जिले की राजनीति में घनाराम साहू का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। कांग्रेस पार्टी से उन्होंने गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र का बतौर विधायक प्रतिनिधित्व किया। वे किसान आयोग एवं जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के भी अध्यक्ष रहे। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले श्री साहू ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेन्द्र यादव, अरुण वोरा, विद्यारतन भसीन, सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी, पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।